Search

बोकारो : 4 करोड़ की लागत से बनेगा मॉडल महिला कॉलेज, आधुनिक संसाधनों से होगा लैश

Bokaro : बोकारो के सेक्टर तीन स्थित महिला कॉलेज अब मॉडल महिला कॉलेज बनेगा. यह कॉलेज राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा निर्माण किया जायेगा. यह बिल्डिंग सेक्टर 5 में बनेगा. इसके लिए शुक्रवार को विधिवत भूमि पूजन कर आधारशिला रखी गई. अभी तक यह कॉलेज सेक्टर तीन स्थित बीएसएल के भवन में चल रहा है. कई सुविधाओं से वंचित रहे महिला कॉलेज का न केवल अपना बिल्डिंग होगा, बल्कि आधुनिक संसाधनों से भी लैश होगा. विभाग ने 4 करोड़ रुपए खर्च करने की स्वीकृति प्रदान कर दी है. इसे भी पढ़ें- गालूडीह">https://lagatar.in/galudih-lock-is-hanging-in-ayushman-hospital-for-two-days-patients-returning-without-treatment/">गालूडीह

: आयुष्मान अस्पताल में दो दिन से लटका है ताला, बगैर इलाज लौट रहे मरीज https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/bhumi-pujan-2-300x169.jpeg"

alt="" width="300" height="169" />

कॉलेज में मूलभूत सुविधाएं होंगी उपलब्ध

भूमि पूजन करने के बाद कॉलेज के प्राचार्या डॉ मंजू सिंह ने कहा कि चार करोड़ रुपए भिन्न-भिन्न मदों में खर्च किए जायेंगे. इसका टेंडर प्रक्रिया पूरा हो चुका हैं. वहीं उन्होंने बताया कि आधुनिक संसाधनों से लैश लैब, बिजली, पानी समेत अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होंगी. बता दें कि वर्तमान परिपेक्ष्य में महिला कॉलेज सभी संसाधनों का दंश झेल रहा हैं. यहां तक कि पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था नहीं है. जबकि यह कॉलेज महिला कॉलेज है, जिसमें लड़कियां पढ़ती है. इसे भी पढ़ें- रामगढ़">https://lagatar.in/ramgarh-bijulia-pond-will-be-rejuvenated-97-lakh-will-be-spent/">रामगढ़

: बिजुलिया तालाब का होगा कायाकल्प, 97 लाख होगा खर्च [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp